खांडपर पहाड़ पर रुका हुआ सड़क निर्माण कार्य हो गया शुरू

शहर के खांडपर पहाड़ पर रुका हुआ सड़क निर्माण कार्य नगर परिषद के प्रयास से पुनः प्रारंभ किये जाने पर स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद एवं कार्यपालक पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है.

By AMLESH PRASAD | June 10, 2025 10:29 PM

शेखपुरा. शहर के खांडपर पहाड़ पर रुका हुआ सड़क निर्माण कार्य नगर परिषद के प्रयास से पुनः प्रारंभ किये जाने पर स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद एवं कार्यपालक पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है. इस संबंध में मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में एक आभार पत्र सह सुझावात्मक आवेदन भी सौंपा गया. जिसमें निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने की विनम्र अपील की गयी. आवेदन में खास तौर पर खांडपर पहाड़ मार्ग की टर्निंग पॉइंट्स, तीव्र ढलानों और जोखिम भरे मोड़ों की स्थिति को उल्लेखित किया गया है. जहां पूर्व में निर्माण की कमी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. नागरिकों ने आग्रह किया है कि इन स्थलों पर विशेष तकनीकी सावधानी बरती जाए ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित बन सके. बताया गया कि खांडपर पहाड़ पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला रामाधुनी मेला इस क्षेत्र की धार्मिक पहचान बन चुका है. दो माह में आयोजित होने वाले इस बड़े आयोजन में हजारों श्रद्धालु खांड पहाड़ की कठिन चढ़ाई तय कर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इस मार्ग का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण न केवल आस्था से जुड़ा विषय है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है. नागरिकों ने अपने आवेदन में नगर परिषद से यह भी अपेक्षा की है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच, प्रगति रिपोर्ट, सामग्री की जानकारी, जिम्मेदार एजेंसी और कार्य की समय सीमा को पारदर्शी रूप से आम जनता के समक्ष लाया जाये. लोगों ने एक स्वर में यह भी कहा कि इस कार्य का सफल और पारदर्शी निष्पादन नगर परिषद के प्रति जन विश्वास को और मजबूत करेगा तथा यह परियोजना नगर विकास के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है