राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

जिले के इंदाय स्थित पार्टी कार्यालय में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शेखपुरा नगर क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:23 PM

शेखपुरा.जिले के इंदाय स्थित पार्टी कार्यालय में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शेखपुरा नगर क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. शेखपुरा विधायक विजय सम्राट की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा कई मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गई .इसके साथ ही सांगठनिक मजबूती को लेकर कई रणनीतियां बनाई गई है. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने कहा कि सभी क्षेत्र के बेहतर विकास को लेकर उनके द्वारा निरंतर हर संभव कदम उठाए गए हैं और आगे भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. उनकी प्राथमिकता हमेशा से गरीब-अमीर, पिछड़ा-अगड़ा सभी के लिए समान सेवा रही है. सभी कार्यकर्ताओं का संकल्प बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना और हर गाँव, टोला और पंचायत तक राजद की योजनाएँ पहुँचाना है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है तो “माई बहिन मान योजना” के माध्यम से महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रत्येक माह 2500 रुपये महिलाओं को मिलेगा.सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर सहायता प्रदान की जाएगी. दिव्यांगजन पेंशन और विधवा पेंशन, वृद्धाजन पेंशन बढ़ाकर 1500 कर दी जाएगी.युवाओं के लिए सरकारी भर्ती में निशुल्क फार्म की सुविधा एवम अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराकर बिहार का विकास किया जाएगा. हमारी मेहनत और आम लोगों के समर्थन से राजद पुनः सत्ता में आएगा और शेखपुरा का और भी तेजी से विकास संभव होगा. सम्मेलन के दौरान सोनी देवी, सोनू साव ,विजय पासवान, राजबली पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है