स्मार्ट सिटी के सीवेरेज के कार्यों की समीक्षा
नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा द्वारा बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीवेरेज के कार्यों की समीक्षा की गयी.
बिहारशरीफ. नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा द्वारा बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीवेरेज के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम मे उपस्थित संवेदक भुगन इंफ्रास्ट्रक्चर को सीवेरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 25/09/2025 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया. नाला रोड मे मछली मंडी के रास्ते को कनेक्ट कर सुगम परिचालन व्यवस्था बहाल करने का निदेश दिया गया. नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक के द्वारा स्मार्ट सिटी के सभी तकनीकी कर्मियों को क्षेत्र मे भौतिक रूप से उपस्थित रहकर गुणवत्ता पूर्ण प्रोजेक्ट को अविलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. बैठक मे स्मार्ट सिटी के वरीय तकनिकी प्रबंधक, तकनीकी प्रबंधक एवं सम्बंधित योजना के कांट्रेक्टर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
