20-21 अक्टूबर को पावापुरी महोत्सव,की समीक्षा
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पावापुरी में आगामी 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले वार्षिक पावापुरी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त समीक्षा बैठक की.
बिहारशरीफ. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पावापुरी में आगामी 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले वार्षिक पावापुरी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त समीक्षा बैठक की. बैठक में महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कहा कि पावापुरी जैसे ऐतिहासिक स्थल पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन और अव्यवस्था रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बात यह भी कही कि वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की सरकारी प्रचार सामग्री, बैनर या राजनीतिक गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग महोत्सव स्थल और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करेगा. यातायात पुलिस श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए विशेष पार्किंग और रूट डायवर्जन की व्यवस्था करेगी. नगर निकाय पेयजल, साफ-सफाई और रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता और पावापुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष-सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग मिलकर काम करें, ताकि यह महोत्सव पूरी तरह से सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
