पोआरी पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, तीन धराये

हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी पेट्रोल पंप से जुड़ी 7 जुलाई की लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:50 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी पेट्रोल पंप से जुड़ी 7 जुलाई की लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त कार, नकद 82,960 रुपये, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही लूटी गई रकम से खरीदे गए जेवरात भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर हरनौत थाना में कांड दर्ज किया गया था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया. गौरतलब है कि पेट्रोल पंपकर्मी जब पैसा जमा कराने जा रहा था, तभी गोनावां पुल के पास कार सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 3 लाख 87 हजार 600 रुपये लूट लिए थे. इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों में चंडी थाना क्षेत्र के बल्हो गांव निवासी शिवचंद्र प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का पुत्र राजू कुमार और इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धनावां गांव निवासी लाल मोहन सिंह का पुत्र अविनाश कुमार शामिल है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त वाहन कार संख्या जेएच 01 डब्ल्यू 8913 को जब्त किया है. वहीं बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की जांच की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 संजय कुमार जयसवाल, अंचल निरीक्षक नूरसराय रामाशंकर सिंह, हरनौत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अमरदीप कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है