नशीली दवाओं के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प

गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर विश्व भर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:43 PM

बिहारशरीफ. गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर विश्व भर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा के तत्वावधान में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नालंदा न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता तथा प्राधिकार से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे स्वयं कभी भी नशीली दवाओं या अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, वे अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों को भी नशे के सेवन और अवैध दवा व्यापार से दूर रहने हेतु प्रेरित करेंगे, वे नशीली दवाओं की तस्करी और उपयोग के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे, और वे अपने कार्यालय, कार्यस्थल एवं परिसर को नशा मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि नशीली दवाओं का सेवन केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि समाज और देश की सामाजिक संरचना को भी क्षति पहुंचाता है. विशेषकर युवा वर्ग को इससे दूर रखने के लिए परिवार, विद्यालय, न्यायपालिका और समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. अध्यक्षीय भाषण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का शत्रु है। इससे केवल शारीरिक नुकसान ही नहीं होता, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी गंभीर परिणाम सामने आते हैं। ऐसे में समाज के सभी वर्गों को मिलकर एक मजबूत और सतत अभियान चलाने की आवश्यकता है।

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का उद्देश्य नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना, समाज को नशा मुक्त बनाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करना था।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है