राजद का बूथ स्तर तक अभियान चलाये जाने का संकल्प

सांगठनिक मजबूती को लेकर नगर क्षेत्र के इंदाय स्थित राजद कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:56 PM

शेखपुरा.सांगठनिक मजबूती को लेकर नगर क्षेत्र के इंदाय स्थित राजद कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. शेखपुरा विधायक विजय सम्राट की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने मौजूदगी दिखाई. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने और जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक विजय सम्राट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब-अमीर, अगड़ा-पिछड़ा सभी के साथ समान व्यवहार किया और आगे भी करेंगे. भले ही राज्य में हमारी सरकार नहीं है, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी.सीमित संसाधनों में जितना काम — पुल, सड़क, स्कूल भवन और स्वास्थ्य उपकेंद्र के रूप में कराया है, शायद ही किसी और विधायक ने किया हो.बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘माई बहन सम्मान योजना’ की जानकारी भी दी गई.विधायक ने बताया कि यह योजना राजद की सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण की नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस योजना को हर गांव, टोला और पंचायत तक पहुंचाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बहनों को इसका लाभ मिल सके.बैठक का समापन सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूत करने के संकल्प और एकजुटता के साथ हुआ. कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में राजद को पुनः सत्ता में लाने का भरोसा व्यक्त किया. बैठक के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, राजहंस उर्फ पन्नू गोप सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है