गोखुलपुर में शहीद विन्देश्वरी पुस्तकालय का जिर्णोद्धार
नगर पंचायत के गोखुलपुर स्थित शहीद विन्देश्वरी पुस्तकालय, जो कई वर्षों से जर्जर हालत में था, ग्रामीणों के सहयोग से जिर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया.
चंडी. नगर पंचायत के गोखुलपुर स्थित शहीद विन्देश्वरी पुस्तकालय, जो कई वर्षों से जर्जर हालत में था, ग्रामीणों के सहयोग से जिर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया. बुधवार को विधायक हरिनारायण सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुस्तकालय की नींव वर्ष 1970 में रखी गई थी, ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने कहा कि शहीद विन्देश्वरी सिंह आज़ादी के ऐसे मतवाले थे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. ऐसे वीर पुत्र बिरले ही जन्म लेते हैं. इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार, रामानुज सिंह, ब्रह्मचारी प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, सुनील मुखिया, गुंजन कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
