पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंचे परिजनों के साथ मारपीट

नगर क्षेत्र के सुदासपुर गांव में पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना को लेकर समझौता करने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया .

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:35 PM

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के सुदासपुर गांव में पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना को लेकर समझौता करने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया .मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी मनीष कुमार ,उसके पिता अर्जुन प्रसाद के साथ ही उसके भाई को भी हिरासत में ले लिया. इस सम्बन्ध में बताया गया कि नवादा जिले के कादिरगंज सुरेश प्रसाद की पुत्री चांदनी के साथ मारपीट की घटना को उसके पति के द्वारा अंजाम दिया जाता था. लड़की के द्वारा जान बचाए जाने की जानकारी दिए जाने के बाद परिवार के लोग यहां उसके पति मनीष के यहां पहुंचे जिनमें उनके चाचा, फूफा वगैरह शामिल थे. समझौता के दौरान ही कई लोगों ने मनीष के उसकावे पर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद इसकी सूचना 112 पुलिस पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोपी को अपने साथ ले आई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है