भगवान श्रीकृष्ण की छठी का प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी भीड़

एकंगरसराय़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव स्थान, इस्लामपुर रोड स्थित ठाकुरवाड़ी, एकंगर डीह, करणगंज, तेल्हाड़ा, महराजगंज समेत कई ठाकुरवाड़ी में बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण का छठी मनाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:25 PM

एकंगरसराय़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव स्थान, इस्लामपुर रोड स्थित ठाकुरवाड़ी, एकंगर डीह, करणगंज, तेल्हाड़ा, महराजगंज समेत कई ठाकुरवाड़ी में बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण का छठी मनाया गया. छठी का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी प्रसाद में चावल, कढ़ी, सब्जी का वितरण किया गया. लोगों ने कतार बद्ध होकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर काफ़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल की तैनाती किया गया था. -मेले में कई प्रकार की झूला समेत खेल सामग्री की दुकानें लगाई गई थी. इस मौके पर भजन कीर्तन, सोहर गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. सोहर गीतों पर भक्तों ने खुब झूमे नाचे. प्रसाद ग्रहण करने वालों में पुरूष से अधिक महिलाओं की संख्या देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है