सिलाव नप के कार्यपालक पदाधिकारी बने राजेश
सिलाव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में बुधवार को राजेश कुमार गिरी ने अपना पद ग्रहण किया़
सिलाव. सिलाव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में बुधवार को राजेश कुमार गिरी ने अपना पद ग्रहण किया़ पद ग्रहण के दौरान मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी भावना कुमारी मौजूद नहीं थी़ नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी और प्रतिनिधि अभय शुक्ला ने नये कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया़ इस दौरान पद ग्रहण करते ही नये कार्यपालक राजेश कुमार गिरी ने कहा कि सिलाव नगर पंचायत को विकास की ओर ले जाने का पूरी प्रयास करुगा़ उन्होंने कहा कि मै पहले भी यहां कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर रह चुका है़ दोबारा सरकार ने सिलाव नगर के रुके हुए विकास का कार्य बढ़ाने के लिए हमे भेजा है़ मैं सिलाव नगर पंचायत के विकास करने ने कोई कसर नही रहने दूंगां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
