नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ किया जागरूक

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र, नालंदा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:47 PM

बिहारशरीफ. राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र, नालंदा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच नशा विरोधी संदेश प्रसारित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.पी. कच्छवे ने छात्रों से अपील की कि वे नशाखोरी से स्वयं को दूर रखें और समाज में परिवर्तन के वाहक की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा,युवा यदि सजग और सशक्त बनें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव स्वतः संभव है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने 26 जून की वैश्विक प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विषय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का कारण बना हुआ है, और भारत के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. विशेष रूप से बिहार जैसे राज्य में, जहाँ शराबबंदी लागू है, यह और भी गंभीर हो जाता है. कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि युवाओं को हर प्रकार की गलत लत से बचना चाहिए, ताकि एक बेहतर समाज की स्थापना हो सके. इस अवसर पर नशा विरोधी संकल्प तख्तियों के साथ एक अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी उपस्थितों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र प्रो. प्रभास कुमार, विभागाध्यक्ष, इतिहास डॉ. रत्नेश अमन, एमबीए विभाग के सरवर अली, संजय कुमार एवं एनएसएस के छात्र स्वयंसेवकगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है