बरनौसा में बाल विवाह के खिलाफ जन-जागरण
प्रखंड के बरनौसा पंचायत भवन में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ समारोह एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
राजगीर.प्रखंड के बरनौसा पंचायत भवन में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ समारोह एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका–सहायिका, जीविका समूह की दीदियाँ, स्थानीय बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद वक्ताओं ने बाल विवाह को एक हानिकारक सामाजिक प्रथा बताते हुए इसके दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की. बताया गया कि बाल विवाह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, मानसिक विकास और भविष्य की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली. शपथ में संकल्प लिया गया कि वे अपने परिवार और समुदाय में किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह नहीं होने देंगे, ऐसी घटना की जानकारी तुरंत पंचायत, प्रशासन और वन स्टॉप सेंटर को देंगे, तथा बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और पोषण के लिए सक्रिय योगदान देंगे. साथ ही बेटी सम्मान और महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाने का भी वादा किया गया. मुखियाओं ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन तभी संभव है जब नागरिक जागरूक होकर जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर विशेष निगरानी दल सक्रिय किए जाएंगे तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से किशोरियों के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे. ग्रामीण महिलाओं ने भी खुलकर अपने विचार रखे और कहा कि अब हर परिवार को बालिकाओं को अवसर, सुरक्षा और समान अधिकार देने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने बाल विवाह रोकथाम अभियान में प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक राजीव कुमार, सी-3 प्रतिनिधि नेहा कुमारी, रौशन कुमार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से किया गया. समापन में अधिकारियों ने संदेश दिया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जिसे रोकने की शुरुआत हर परिवार को स्वयं से करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
