शांतिपूर्ण मतदान से हुआ गौरवान्वित : रुहेल रंजन

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन ने क्षेत्र की जनता के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 8, 2025 9:24 PM

बिहारशरीफ. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन ने क्षेत्र की जनता के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की है़ उन्होंने कहा कि इस्लामपुर की जागरूक जनता ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि यहां के लोग विकास, एकता और सौहार्द के मार्ग पर अडिग हैं. श्री रंजन ने कहा, “मैं इस्लामपुर विधानसभा के हर मतदाता को दिल से धन्यवाद देता हूँ. आपने जिस संयम, उत्साह और जिम्मेदारी से मतदान किया, वह लोकतंत्र की सच्ची ताकत को दर्शाता है. यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों की बात है कि मेरे क्षेत्र की जनता ने शांति और तन्मयता से लोकतंत्र का पर्व मनाया.” उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा आम नागरिकों ने सहयोग और अनुशासन बनाए रखा, वह प्रशंसनीय है. “सभी की सामूहिक भागीदारी से यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुआ — इसके लिए मैं सभी को साधुवाद देता हूं. श्री रुहेल रंजन ने कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता में निहित है, और इस्लामपुर की जनता ने अपने मताधिकार के प्रयोग से यह प्रमाणित कर दिया कि वह न केवल जागरूक है बल्कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संकल्पित भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है