बिजली संकट को लेकर सोहदी ग्रीड का किया घेराव
जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत अफरडीह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर सोहदी पावर ग्रीड का घेराव किया.
शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत अफरडीह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर सोहदी पावर ग्रीड का घेराव किया. ग्रामीण गुड्डू कुमार, नरेश मुखिया, नवलेश कुमार और विकास कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में 24 घंटे में मात्र 4-5 घंटे ही बिजली मिलती है. वह भी बार-बार कटती रहती है. बिजली संकट के कारण पेयजल और खेतों की सिंचाई में भारी परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी और रात में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो शेखपुरा-आढ़ा मुख्य पथ को जाम किया जाएगा. इस पर बिजली विभाग की कर्मी स्नेहा प्रसाद ने बताया कि चेवाड़ा फीडर से बिजली जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, जल्द व्यवस्था बहाल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
