मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जताया विरोध

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की बैठक एक एक निजी सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ऐक्टू के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 10:18 PM

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की बैठक एक एक निजी सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ऐक्टू के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने की. बैठक में मजदूर विरोधी कर लेबर कोड कानून, महंगाई, बेकारी, मजदूरी में भीषण गिरावट, संविधान व लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, आतंक व नफरत और विनाशकारी कंपनी व पुलिस राज आदि के सवाल पर 9 जुलाई को आहुत देशव्यापी आम हड़ताल में सफाईकर्मियों की भागीदारी पर चर्चा हुई. बैठक मंत ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड मकसूदन शर्मा व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड महेश दास, भाकपा माले जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय, माले नेता रामकृपाल सिंह, सफाइकर्मी अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, नारायण ताती, राजू रविदास, सुकरो मांझी सहित दर्जनों सफाई कर्मी भाग लिए. ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड मकसूदन शर्मा ने कहा कि काम के घंटे एक तरफ बढ़ाया जा रहा है, वैधानिक न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा का उल्लंघन किया जा रहा है, मजदूरों की छंटनी बेरोक टोक की जा रही है. बिना वजह मजदूर संगठनों का निबंध तक खारिज किया जा रहा है. यह सब बदनाम लेबर कोड्स को चुपके से लागू करने का प्रयास है. देश का मजदूर वर्ग इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद सरकार ने ना तो मजदूर संगठनों से मिलने की जहमत उठाई और ना ही अब तक भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाया. मजदूर आंदोलन के सकारात्मक रूप का भी भारत सरकार ने सम्मान नहीं किया और लेबर कोड्स सहित मजदूरों की कामकाजी परिस्थितियों और अधिकारों से संबंधित अन्य जायज मुद्दों पर एक तरफ और उकसावे पूर्ण कार्रवाई जारी रखें हुई हैं. इसके खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने जिले भर की तमाम मजदूर संगठनों अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में जुटकर आम हड़ताल को सफल बनाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है