शॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें एक घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 10:10 PM

बिहारशरीफ.कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें एक घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब घर के लोग सो रहे थे. पीड़ित मुकेश पासवान ने बताया कि अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आगलगी में पलंग, चौकी, टेबल-कुर्सी, दरवाजा,कपड़े, टीवी, अनाज (चावल, गेहूं, चना, मसूर), सब्जी बेचने का ठेला और अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं शामिल है. इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. मुकेश पासवान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता व मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि हमारा सब कुछ जल गया है. सरकार से मदद की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है