स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम

स्थानीय प्रखंड के पांकी गांव में शौचालय दिवस धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को गोरमा पांकी पंचायत के पांकी गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 19, 2025 8:52 PM

सिलाव. स्थानीय प्रखंड के पांकी गांव में शौचालय दिवस धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को गोरमा पांकी पंचायत के पांकी गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. गांव की निवासी माया सिंह के घर में बने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन पांकी गांव की मुखिया कांती देवी ने किया. उन्होंने केक काटकर और फीता काटकर शौचालय दिवस का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने शौचालय के महत्व और उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए शौचालय का नियमित उपयोग बेहद जरूरी है. सरकार की ओर से हर घर में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोग खुले में शौच से मुक्त होकर स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि जागरूकता ही स्वच्छ समाज की कुंजी है और हर व्यक्ति को शौचालय का प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिए. शौचालय दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और सरकार की योजनाओं की सराहना की. मौके पर मोहन कुमार, अनिका रईस, प्रिंस सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. गांव में आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है