राजगीर के सफारी में प्रायोरिटी पैकेज शुरू
पर्यटकों की सुविधा और उनके अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी प्रशासन ने ‘प्रायोरिटी पैकेज’ की शुरुआत की है.
राजगीर. पर्यटकों की सुविधा और उनके अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी प्रशासन ने ‘प्रायोरिटी पैकेज’ की शुरुआत की है. इस विशेष पैकेज के माध्यम से पर्यटक अब एक ही टिकट लेकर दोनों सफारियों की प्रमुख गतिविधियों और आकर्षणों का आनंद उठा सकेंगे. यह पहल राजगीर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को समय की बचत और बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगी. ‘प्रायोरिटी पैकेज’ की दर वयस्कों के लिए 2000 रुपये और बच्चों के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है. इस पैकेज के अंतर्गत आने वाले पर्यटकों को जू सफारी और नेचर सफारी में अलग-अलग कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी. टिकट की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंटर दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई जायेगी. इस पैकेज में जू सफारी प्रवेश, 180 डिग्री थिएटर, एवियरी भ्रमण, सफारी भ्रमण, नेचर सफारी प्रवेश, ग्लास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, जिप बाइकिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी, बॉल क्लाइम्बिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल सुविधा शामिल हैं. बच्चों के लिए जिप लाइन और जिप बाइकिंग को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियाँ सम्मिलित हैं. यह पैकेज केवल दो समय स्लॉट प्रातः 10 बजे और अपराह्न 12 बजे में उपलब्ध रहेगा। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 20 टिकटों की सीमित उपलब्धता तय की गई है. यानि प्रतिदिन कुल 40 टिकट पर्यटकों के लिए रखे जायेंगे. राजगीर जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ‘प्रायोरिटी पैकेज’ के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि पर्यटक बिना किसी जटिलता के सभी प्रमुख आकर्षणों और रोमांचक गतिविधियों का अनुभव कर सकें. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि राजगीर आने वाले पर्यटकों को एक यादगार अनुभव भी प्राप्त होगा.
वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार एम ने बताया कि इस पैकेज के तहत विशेष रूप से प्रशिक्षित गाइडों की व्यवस्था की गई है, जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी देंगे. पूरे भ्रमण के दौरान पर्यटकों की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पैकेज विशेष रूप से परिवारों, विदेशी पर्यटकों और बौद्ध सर्किट से आने वाले समूहों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे उन्हें एक साथ सभी आकर्षणों का आनंद उठाने और समय का अधिकतम उपयोग करने का अवसर मिलेगा.
राजगीर जू सफारी प्रशासन का उद्देश्य है कि पर्यटकों को उत्कृष्ट सेवा, सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि राजगीर-नालंदा क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप में उभरे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
