गर्भवती महिला जिंदगी के लिए लड़ रही जंग
नवादा जिले की गर्भवती महिला खुशी कुमारी इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. उनकी हालत गंभीर होने पर सोमवार दोपहर पीएचसी अरियरी से शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
शेखपुरा. नवादा जिले की गर्भवती महिला खुशी कुमारी इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. उनकी हालत गंभीर होने पर सोमवार दोपहर पीएचसी अरियरी से शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन शरीर में ब्लड की अत्यधिक कमी और ब्लड ग्रुप B- (बी निगेटिव) होने के कारण सदर अस्पताल ने भी उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, खुशी कुमारी को तुरंत ब्लड चढ़ाना बेहद जरूरी है, तभी उनकी जान बचाई जा सकती है.खुशी कुमारी की मां, जोधनबीघा गांव निवासी कारी देवी, बेहद गरीब हैं और अपनी बेटी को लेकर दर-दर भटक रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका दामाद धमौल लक्ष्मीपुर निवासी लक्ष्मण चौहान, गर्भवती पत्नी को इसी हालत में छोड़कर फरार हो गया है. कई बार फोन करने के बावजूद वह संपर्क में नहीं आ रहा. कारी देवी अपनी बेटी के लिए ब्लड की गुहार हर जगह लगा रही हैं, लेकिन दुर्लभ ब्लड ग्रुप होने के कारण अब तक कोई दानदाता आगे नहीं आया. आर्थिक तंगी के कारण वे निजी क्लिनिक में भी इलाज नहीं करा पा रहीं. ऐसी स्थिति में खुशी कुमारी की जान खतरे में पड़ गई सकती है. अब देखना यह है कि कौन सा मसीहा आगे आकर इस गर्भवती महिला की जान बचाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
