ऑपरेशन के बाद प्रसूति महिला की मौत

नगर क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल अंशु अस्पताल में ऑपरेशन के बाद अगले ही दिन प्रसूति महिला की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 6, 2025 11:04 PM

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल अंशु अस्पताल में ऑपरेशन के बाद अगले ही दिन प्रसूति महिला की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क गया. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में इलाज के नाम पर चिकित्सक द्वारा लापरवाही एवं केवल रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर की बजाय अस्पताल के कर्मी ने ही ऑपरेशन कर दिया. परिजनों का आक्रोश को भांप वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी एवं निजी अस्पताल के कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. इस घटना में मृतक महिला शेखपुरा नगर से सटे करीहो गांव निवासी पप्पू कुमार की पत्नी अंशु कुमारी 22 वर्ष बताई जाती है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है .घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अंशु अस्पताल के बाहर ही देर शाम तक डटे हैं एवं घटना को लेकर पुलिस को भी जानकारी दी गई. मौके पर पीड़ित पति पप्पू कुमार ने बताया कि बीते दिन प्रसव के लिए उन्होंने पत्नी को अंशु अस्पताल लाया था. संध्या करीब 6:30 बजे वहां ऑपरेशन से प्रसव कराया गया, जिसके बाद बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी जिसे फिर सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू ले जाया गया परंतु अंशु अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की स्थिति को सामान्य बताते हुए उसे वही एडमिट रहने को कहा. इसके बाद 6 नवंबर को 11:00 बजे दिन में उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने इलाज और दवाई के नाम पर फिर मोटी रकम वसूली और ब्लड मंगाकर उसे चढ़ाया गया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सकों से यह भी कहा कि अगर अंशु की तबीयत ठीक नहीं है तो उसे रेफर कर दें परंतु चिकित्सक ने उसे वहीं रखा. परिजनों ने बताया कि करीब 11:00 बजे से तबियत बिगड़ने के बाद तेजी से उनकी हालत पूरी तरह नाजुक होने लगी .इसके बाद अचानक 3:00 बजे वहां मौजूद चिकित्सक ने अंशु को बिहार शरीफ ले जाने की सलाह दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत अस्पताल में ही हो चुकी थी परंतु इसके बावजूद अस्पताल कर्मी ने उसे गम्भीर स्थिति बोलकर रेफर कर दिया. जिसके बाद जैसे ही वह उसे लेकर बिहार शरीफ पहुंचे तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे लोग फिर अंशु अस्पताल पहुंच गए और वहां आक्रोश जताने लगे. इसके बाद वहां मौजूद अस्पताल संचालक एवं कर्मी भाग खड़े हुए .गौरतलब है कि इसी अस्पताल में कुछ समय पूर्व एक और मरीज का मौत हो गया था. जिसके बाद भी गलत इलाज को लेकर जमकर हंगामा मचाया गया था और प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, परंतु इसके बाद भी यह अस्पताल पुनः प्रारंभ हो गया और एक बार फिर गलत इलाज के कारण एक महिला की मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है