पोस्टमास्टर ने पांच लाख का किया गबन, गिरफ्तार

पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर ने पांच लाख रुपये धोखाधड़ी कर खाताधारी के रुपये का गबन कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 29, 2025 9:31 PM

सिलाव. पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर ने पांच लाख रुपये धोखाधड़ी कर खाताधारी के रुपये का गबन कर लिया है. पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार पोस्ट मास्टर सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव के पोस्ट आफिस में कार्यरत है और वह राजगीर थाना क्षेत्र के साहपुर गांव के रहने वाले है. पीड़ित खाताधारी का आरोप है कि खाताधारी जो रुपया जमा करते थे, वह सभी रूपये को खाते में जमा नहीं करते थे. पोस्ट मास्टर यह धोखाधड़ी करीब एक साल से कर रहे थे. खाताधारी ने इसकी शिकायत डाक विभाग के अधिकारी से की. अधिकारी ने इसकी जांच पड़ताल किया तो पता चला कि पांच लाख रूपये खाते में जमा नहीं किया है. इस संबंध में डाक विभाग के अधिकारी के द्वारा सिलाव थाने में एकसारी के पोस्ट मास्टर अशोक कुमार पर सरकारी रुपये का धोखाधड़ी कर पांच लाख का गबन करने का मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि एएसआई रंजीत राय द्वारा गुरूवार को गबन के आरोपी पोस्टमास्टर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है