मतदान कर्मी, बुजुर्ग, दिव्यांगों ने बैलेट के जरिए डाले 719 वोट

छह नवंबर को होने वाले मतदान के पूर्व मतदान ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मी और कई दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने अपना मत डालने का काम पूरा कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 31, 2025 10:28 PM

शेखपुरा. छह नवंबर को होने वाले मतदान के पूर्व मतदान ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मी और कई दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने अपना मत डालने का काम पूरा कर लिया है. जिले में ऐसे 719 लोगों ने मतदान कर लिया है. जिसमें 93 बुजुर्ग और दिव्यांग को मतदान कर्मियों द्वारा कड़ी सुरक्षा और गोपनीयता के बीच घर जाकर मतदान कराया गया. जबकि 527 मतदान में ड्यूटी करने वाले जिले के कर्मियों ने मतदान किया. इसके अलावा दूसरे जिले से मतदान ड्यूटी में लगाए जाने वाले 99 कर्मियों ने भी अपना वोट डाल दिया है. इन सभी बैलेट से किए गए मतदान को मतपेटिकाओं में सुरक्षित रखते हुए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. जिसे मतगणना के समय खोला जायेगा. कर्मियों के मतदान के लिए उनके प्रशिक्षण स्थल रामाधीन महाविद्यालय में इंतजाम किए गए थे. जमुई से 275 कर्मी को लगाया गया चुनावी ड्यूटी में जिले में मतदान कार्य के लिए जमुई से लगभग 275 मतदान कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है. जिले के सभी 582 मतदान केंद्रों पर 2560 मतदान कर्मियों को पूरी तरह प्रशिक्षित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दी गई है. इन सभी को मतदान केंद्र पर जाने के लिए संबंधित मतदान केंद्र की नियुक्ति पत्र 4 नवंबर को हस्तगत की जाएगी. इसके बाद 6 नवंबर को होने वाले मतदान के पूर्व संध्या पर इन्हें सभी चुनाव सामग्री के साथ-साथ इवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद इन्हें सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर इन सभी के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी किए गए हैं. जहां निर्धारित राशि भुगतान कर इन सभी मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को संबंधित विद्यालयों में स्थापित मतदान केंद्र के रसोइया के द्वारा भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है