जाति और धर्म की राजनीति ने पीछे धकेला : प्रशांत किशोर
बिहार बदलाव यात्रा के तहत शेखपुरा के मेहूस गांव पहुंचे जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि "पिछले 30 साल से बिहार की राजनीति पर वही चेहरे हावी हैं, जिन्होंने सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला किया. गरीब और आम जनता अब भी बदहाल है.
बरबीघा. बिहार बदलाव यात्रा के तहत शेखपुरा के मेहूस गांव पहुंचे जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि “पिछले 30 साल से बिहार की राजनीति पर वही चेहरे हावी हैं, जिन्होंने सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला किया. गरीब और आम जनता अब भी बदहाल है.अब वक्त आ गया है कि जनता बदलाव करे और अपने बच्चों के भविष्य के लिए नई दिशा चुने. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों के पास अपार संभावनाएं हैं, लेकिन उन्हें सही अवसर और सही नेतृत्व नहीं मिला. हमें ऐसा बिहार बनाना है जहां शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था यहीं हो, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े. पीके ने कहा कि आने वाले समय में अगर जनता उनके साथ आती है तो शिक्षा और स्वास्थ्य को नई मजबूती दी जाएगी.उन्होंने कहा, “जाति और धर्म की राजनीति ने बिहार को पीछे धकेल दिया है. अब वक्त है कि लोग इससे ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य और बिहार के विकास के बारे में सोचें. पार्टी नेता कैप्टन मुकेश ने बताया की सभा स्थल पर मौजूद भीड़ का उत्साह बारिश से भी कम नहीं हुआ. लोग लगातार नारों और तालियों से पीके का स्वागत करते रहे.माहौल में उत्साह और उम्मीद दोनों झलक रहा था. सभा में सबसे ज्यादा संख्या परदेसी मजदूर और बेरोजगार युवाओं की देखी गई. यहां तक की लखीसराय से भी अपना पैसा खर्च करके प्रदेश में मजदूरी करने वाले सैकड़ो लोग प्रशांत किशोर को सुनने में पहुंचे थे. भीड़ ने इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर बिहार में रोजगार, पलायन, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर ही वोट करेंगे. जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मेहुस हाई स्कूल मैदान ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. बिहार बदलाव यात्रा के तहत आयोजित प्रशांत किशोर (पीके) की सभा देखने-सुनने के लिए 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.हालांकि सभा के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन इसका असर जनसैलाब पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा. लोग भीगते हुए कुर्सियां सिर पर रखकर पीके का संबोधन सुनते रहे.हालांकि भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशांत किशोर को अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ गया.इस बीच अचानक वे मंच पर से नीचे मैदान में उतर गए और युवाओं और लोगों से हाथ मिलाने लगे. प्रशांत किशोर के पहुंचने से पहले सभा को जनसुराज के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, वरिष्ठ नेता डॉ मधुकर कुमार, विधानसभा के संभावित प्रत्याशी कैप्टन मुकेश सिंह, धर्मउदय कुमार, सहित कई बरिष्ठ लोगों ने जनता को संबोधित किया. सभी ने एक और में कहा कि इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए, पलायन रोकने के लिए, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के लिए तथा रोजी रोजगार के लिए वोट कीजिए.अंत में प्रशांत किशोर अपने गाड़ी के रूफ पर बैठकर युवाओं से हाथ मिलाते हुए पटना की ओर रवाना हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
