शिविर लगाकर बच्चों को दी गयी पोलियोरोधी दवा

पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के चांदनी चौक स्थित आर्शीवाद क्लिनिक में शुक्रवार को शिविर लगाकर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:17 PM

शेखपुरा. पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के चांदनी चौक स्थित आर्शीवाद क्लिनिक में शुक्रवार को शिविर लगाकर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई. इस मौके पर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह ने सैकड़ो बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा की खुराक देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे ताकि पोलियो का निगरानी समुचित ढंग से हो. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर के दिन पोलियो का पहला प्रभावी टीका विकसित करने वाले जोनास साल्क के जन्मदिन के सम्मान में चुना गया है. यह दिन टीकाकरण की शक्ति का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है