मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन
चिकसौरा थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है।
हिलसा (नालंदा):- चिकसौरा थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है।शुक्रवार को हिलसा डीएसपी सुश्री शैलजा ने बताया कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के सदरपुर जोधन बिंद के द्वारा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री लगाकर हथियार बनाने एवं बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष चिकसौरा के द्वारा गठित छापामारी दल के साथ गुरुवार जोधन बिंद के घर के पास पुलिस के आते देखा एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद जोधन बिंद के घेराबंदी कर तलाशी लेने लगी. तभी जोधन बिंद में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की प्रामाणिक पुष्टि हुई. एवं उसके घर से एक देशी कट्टा दो कारतूस एवं अवैध हथियार कारतूस एवं भारी मात्रा में उपकरण आदि की बरामदगी की गई. वही फरार व्यक्ति एवं बरामद सामानों के संबंध में चिकसौरा थाना में कांड दर्ज कर फरार व्यक्ति हेतु छापेमारी की जा रही है. थाना अध्यक्ष गौरव सिंधु ने बताया कि सदरपुर गांव से मारपीट के मामले मेंफर व्यक्ति भरत बिंद को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. गहन पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. क्या क्या हुआ बरमाद 1 देशी कट्टा,अर्धनिर्मित 1बॉडी लोहे का 1 बैरल ,1 ट्रिगर गार्ड,1 घोड़ा, लोहे का सिटकली, एक हथौड़ी, 2 खोखा,एक स्प्रिंग, एक ट्रिगर, इसके अलावा लोहे का एक खींचनी सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में शामिल. चिकसौरा थाना अध्यक्ष गौरव सिंधु, दरोगा राजकुमार, सिपाही नीतीश कुमार ,सौरभ कुमार, राजीव रंजन , रौशन कुमार, सुरेंद्र राम ,सुरभि कुमारी, समेत चिकसौरा थाना की सशस्त्र बल मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
