पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को राजगीर पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 3, 2025 10:24 PM

प्रतिनिधि, राजगीर. विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को राजगीर पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. इसमें थानाध्यक्ष रमन कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी, चौकी प्रभारी तथा चुनाव ड्यूटी में बाहर से आये सशस्त्र बल के जवान शामिल हुए. फ्लैग मार्च राजगीर थाना परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों मेन बाजार, काॅलेज रोड, थाना रोड, बस स्टैंड, पटेल चौक, ब्लॉक रोड, गंजपर, छबिलापुर रोड़ एवं अन्य मोड़ होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस बल ने जनता को यह संदेश दिया कि वे निर्भय होकर मतदान करें. डीएसपी सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या डर फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है, ताकि हर मतदाता निडर होकर मतदान केंद्र तक पहुंच सके और अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सके. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों में पुलिस बल की सक्रियता से विश्वास का माहौल दिखा. लोगों ने कहा कि इस तरह की पहल से सुरक्षा और शांति का भरोसा बढ़ता है. निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सहयोग मिलता है. इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की मौजूदगी ने आम नागरिकों को भयमुक्त मतदान का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है