पुलिस टीम पर हमला, दो घायल
थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में जानलेवा हमला मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया.
बिंद. थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में जानलेवा हमला मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. अचानक हुई इस हमला में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में पुलिस कर्मी एएसआई सरोज कुमार व सिपाही राजीव कुमार रंजन शामिल हैं. दोनों को माथा में गंभीर चोटे लगी है. प्रशासन ने आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल एएसआई सरोज कुमार ने कहा कि मंगलवार कि रात दफा 307 जानलेवा हमला करने के तीन माह से फरार चल रहे आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची और पुलिस को देखते ही आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लोहे के रड व ईंट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस को समहलने का मौका तक नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम पर हमला करनेवाले आरोपी के पिता भीम राम समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरोपी भाग निकला. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि घायल पुलिस कर्मी के बयान पर सात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. सभी बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
