दरियापुर मोड़ लूटकांड का पुलिस ने खुलासा

परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मोड़ पर हुई मोटरसाइकिल लूटकांड का नालंदा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 9, 2025 10:10 PM

बिहारशरीफ. परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मोड़ पर हुई मोटरसाइकिल लूटकांड का नालंदा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. इस कांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. घटना 29 जून 2025 की रात लगभग 11:20 बजे की है, जब दरियापुर मोड़ के समीप बाइक सवार दो युवकों को चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रोक लिया और उनकी बाइक एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए. इस संबंध में परवलपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी बिनोद बिंद के पुत्र रूपेश कुमार, के आवेदन पर परवलपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था. अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इस लूटकांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ताजपुर, वर्तमान पता परवलपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र अमित कुमार उर्फ राजू एवं परवलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव वर्तमान निवास लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं निवासी रविन्द्र प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार उर्फ सनम शामिल है.गिरफ्तारी टीम में डीआईयू के आलोक कुमार, परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सअनि विपिन पाल एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है