दुर्गापूजा के मदेनजर पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

शहर में दुर्गा पूजा और दशहरा मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शेखपुरा टाउन थाना पुलिस ने प्रमुख सड़कों पर पैदल फ्लैग मार्च किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 27, 2025 9:47 PM

शेखपुरा. शहर में दुर्गा पूजा और दशहरा मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शेखपुरा टाउन थाना पुलिस ने प्रमुख सड़कों पर पैदल फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही लोगों को दशहरा का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्यां मंं पुलिस के जवान शामिल थे जिनमें महिला पुलिस जवान भी शामिल थी. विभिन्न इलाकों में गुजरते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने तथा आपसी प्रेम भाईचारा के बीच पर्व मनाने की अपील नागरिकों से की. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस बल संवेदनशील स्थानों में पैदल मार्च किया. साथ ही लोगो को भरोसा दिलाया कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. खासकर दशहरा मेला के दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के अलावा सड़क मार्गों पर सादे ड्रेस में पुलिस चहलकदमी करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है