पर्व को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:21 PM

बिहारशरीफ. कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों, पुलों, बड़ी दरगाह और अन्य संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुआ. इसका उद्देश्य शहरवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना और असामाजिक तत्वों में कानून के भय का संदेश देना था. मौके पर अपर थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पर्वों के दौरान शहर में शांति और सौहार्द कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. फ्लैग मार्च केवल एक सुरक्षा गश्त नहीं, बल्कि यह जनता को भरोसा दिलाने का एक संदेश है कि पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है. वहीं, यह असामाजिक और उपद्रव फैलाने वाले तत्वों को भी यह एहसास कराता है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. लोग बिना किसी डर और संकोच के पर्वों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मना सकें. उन्होंने अपील की कि सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सहयोग और समझदारी के साथ पर्व मनाएं, क्योंकि यही बिहारशरीफ की पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है