””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को "स्वच्छता ही सेवा " कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 20, 2025 8:49 PM

अरियरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ अर्चना वर्मा की उपस्थिति में प्रखंड परिसर में एक पौधा “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बीडीओ के साथ अन्य कर्मीगण भी शामिल हुए. बीडीओ अर्चना वर्मा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित प्रखंडवासियों से अपील की कि वे भी अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि मातृसम्मान का एक अनोखा उदाहरण भी है. कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर भी चर्चा हुई और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई. यह पहल क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाने का कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है