अगले सत्र से राजगीर में होगी पीजी की पढ़ाई

सोमवार को राजगीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आईसीटी लैब का लोकार्पण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:53 PM

राजगीर. सोमवार को राजगीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आईसीटी लैब का लोकार्पण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां और किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिबांशु कुमार भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर कुलपति ने महाविद्यालय परिवार को ईमानदारी बरतने की नसीहत दी. इसी क्रम में उन्होंने अपने प्राचार्य काल के कार्यानुभव को साझा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. कम समय में यह अपनी एक अलग पहचान बनाया है. उन्होंने महाविद्यालय में अगले सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने की घोषणा की. महाविद्यालय की आधारभूत संरचना हेतु अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि आईसीटी लैब में 20 कम्प्यूटर , 3 स्क्रीन टीवी तथा 1 लैपटॉप उपलब्ध है. महाविद्यालय के बर्सर ने नवनियुक्त शिक्षकों के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जो भी संसाधन महाविद्यालय के पास है उसका सदुपयोग करते हुए कार्य किया है. उन्होंने कुलपति से महाविद्यालय में आवश्यक संसाधनों की मांग की. कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेन्द्र उपाध्याय ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शारदा कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्रॉक्टर डॉ. कामना, नामांकन प्रभारी डॉ. कुमार सोनू शंकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हैदर, खेल पदाधिकारी डॉ. राहुल प्रसाद, डॉ. सुभाष चंद्र, मनोज कुमार, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. रूपम शर्मा, प्रो. शिवेन्द्र नारायण सिंह, पीटीजेएम के पूर्व प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय , प्राचार्या डॉ. अमरदीप कुमार, सत्येद्र सिन्हा , जीवेश कुमार, डॉ सांत्वना , डॉ. अमर , उमेश चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है