दीपावली को लेकर लोगों ने जमकर की खरीददारी

प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाए जाने को लेकर लोगों ने रविवार को विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की गई .

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 19, 2025 8:56 PM

शेखपुरा.प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाए जाने को लेकर लोगों ने रविवार को विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की गई . इस दौरान बाज़ारों काफी चहल-पहल बनी रही.लोगों ने परिवार के सदस्यों के लिए नए कपड़े, लक्ष्मी पूजन की सामग्री, मिठाई, सजावट के सामानों की खरीददारी की. इस दौरान रेलवे स्टेशन में भी काफी भीड़ रही. दीपावली का त्योहार मनाने को बाहर से लोग छुट्टी लेकर घर पहुंचे है.धनतेरस के बाद सोमवार को महालक्ष्मी पूजन और दीपावली पर्व के लिए बाजार में खूब भीड़ रही. लोगों ने सजावट के सामानों की खूब खरीद की. इसके अलावा मोमबत्ती, दीपक, बिजली की मालाएं, फूल मालाओं की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. दीपावली त्योहार पर परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसियों को बांटने के लिए लोगों ने मिठाई की खरीदारी की. सबसे ज्यादा भीड़ भी मिठाई की दुकानों में दिखी. गिफ्ट पैक का प्रचलन होने के कारण अधिकांश लोग सगे संबंधियों को देने के लिए आकर्षक गिफ्ट पैक में सामान और मिठाइयां खरीददते दिखाई दिए. मिट्टी के दीये और मोमबतियों का दिखा क्रेज दीपावाली के त्योहार के बाजार में बिकने वाले रंग –बिरंगे फुलझड़ियों की ओर लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी.पिछले तीन विभिन्न प्रकार के चायनीज खिलौने और रंग -बिरंगे बल्ब की खरीददारी इस बार काफी कम देखी गई. दुकानदारों ने भी इस बार चायनीज सामानों को काफी कम मंगवाया था. जिसके कारण बाजार में इसका खास आकर्षण नहीं दिखा. साथ ही लोगों का झुकाव स्वदेशी सामानों की ओर देखा गया. मिट्टी का दीये और मोमबतियों का क्रेज फिर से देखा गया. लक्ष्मी-गणेश की खूब बिकी मूर्ति रौशनी के त्योहार पर धन-धान्य और वैभव की दाता माता लक्ष्मी जी के साथ ही प्रथम पूज्य गणेश भगवान की पूजा होती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजन के साथ ही लोग अपने आराध्य देवी-देवताओ से पूरे साल अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने की याचना करते हैं. इसके लिए जरूरत होती है गणेश और लक्ष्मी की नई मूर्तियों की. कुछ लोग घर में पूजन के लिए मूर्तियां खरीदने के साथ उपहार में देने के लिए भी मूर्तियां खरीदते हैं.दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश की जुड़ी हुई और अलग-अलग मूर्तियां उपलब्ध हैं.सस्ते उत्पादों में चीनी मिट्टी (सिरेमिक) की मूर्तियां भी बिक रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है