रैयतों ने पीटीसी विस्तारण के लिए जमीन अधिग्रहण की विरोध

प्रखंड क्षेत्र के कटारी गांव के ग्रामीणों ने पीटीसी विस्तारण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 30, 2025 9:27 PM

राजगीर. प्रखंड क्षेत्र के कटारी गांव के ग्रामीणों ने पीटीसी विस्तारण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीण रैयतों का कहना है कि किसी भी स्थिति में वे अपनी जमीन नहीं देंगे. बताया गया है कि बिहार पुलिस अकादमी के विस्तारण के लिए कटारी मौजा के टेकारतर खंधा में चक्रपाणि रेसिडेंशियल स्कूल के उत्तर दिशा में करीब 22 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है. किसान शशिकांत कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, शंभू कुमार, उर्मिला कुमारी, गजेंद्र नारायण सिंह, ईश्वर राम, सुरेश प्रसाद सहित कई रैयतों ने आरोप लगाया है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह मनमानी व गलत तरीके से की जा रही है. उन सबों की खेती-बारी चौपट हो जाएगी. रैयतों का कहना है कि वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से उचित मुआवजा निर्धारित नहीं किया गया है. कौड़ी के भाव जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि वे जमीन नहीं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है