सिलाव थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
दीपावली और छठ पूजा को लेकर सिलाव थाने में अंचलाधिकारी आकाश दीप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई,
सिलाव. दीपावली और छठ पूजा को लेकर सिलाव थाने में अंचलाधिकारी आकाश दीप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, बैठक में आये लोगों ने कहा की नल जल की स्थिति सिलाव नगर पंचायत में बद से वतर हो गई है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. लोग पीने के लिए पानी खरीद कर पी रहा है, सिलाव वायपास से थाना जाने वाली मोड़ के पास नाली का गंदा पानी गिरते रहता है. बिजली के पोल पर लगे आधा से अधिक बल्व फियुज हो गया है. भाजपा के नित्यानंद सिंह ने कहा कि शांति समिति में जो बात होती है उसे पूरा नही किया जाता है. साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. अंचलाधिकारी आकाश दीप ने कि चुनाव का नामांकन चल रहा है जिसके कारण विभाग के अधिकारी बैठक में भाग नहीं ले सके़ लेकिन आपलोगो द्वारा जी बात बताई गई है वह संबंधित पदाधिकारी को भेज दे रहा हूं, थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने कहा कि प्रशासन पुरी मुस्तैदी से आप लोगो का साथ देगे़ छठ पुजा के दौरान हर छठ घाट पर महिला और पुरुष पुलिस मौजूद रहेंगे़ इस दौरान सिलाव के समाज सेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
