पथ संचालन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को गौरक्षणी शाखा भरावपर के प्रांगण में विजयादशमी उत्सव पर पथ संचालन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:55 PM

बिहारशरीफ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को गौरक्षणी शाखा भरावपर के प्रांगण में विजयादशमी उत्सव पर पथ संचालन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो़ राजीव रंजन चतुर्वेदी एवं मुख्य वक्ता सह श्रेत्र कार्यवाह वीणेश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ़ उन्होंने कहा कि इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 100 वां वर्ष पूरा करने जा रहा है. मौके पर संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पंच परिवर्तन के तहत सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण जल संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार व स्वदेशी भाव का जागरण करने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है