मतदान खत्म होते ही अर्द्धसैनिक बल हुए रवाना
जिला में विधानसभा का चुनाव 06 नवंबर को संपन्न होने के बाद यहां पहुंचे अर्द्धसैनिक बल के जवानों को दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान में सुरक्षा मुहैया कराने को यहां से जवानों को अन्यत्र जिले के लिए रवाना कर दिया गया.
शेखपुरा. जिला में विधानसभा का चुनाव 06 नवंबर को संपन्न होने के बाद यहां पहुंचे अर्द्धसैनिक बल के जवानों को दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान में सुरक्षा मुहैया कराने को यहां से जवानों को अन्यत्र जिले के लिए रवाना कर दिया गया. जिले में शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने के लिये बाहर से 18 अर्द्धसैनिक बल की कंपनियां मंगाई गई थी.जिनमें केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल सहित अन्य बलों की कंपनियां यहां पहुंची थी.07 नवंबर की सुबह से ही जिले से अन्यत्र स्थानों के लिए इन जवानों को रवाना किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं जिले से होमगार्ड के जवानों को भी दूसरे जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
