बाल दिवस पर पंडित नेहरू को किया याद

शुक्रवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान में बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये।

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 14, 2025 10:43 PM

हिलसा (नालंदा) .शुक्रवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान में बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये।हिलसा अनुमंडल के सैदवहरी स्थित गौतम ग्रुप कैंपस के माता सुशीला इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के लाइब्रेरी में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन शुक्रवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया है।डॉ अभिजीत कुमार गौतम अध्यक्ष गौतम ग्रुप ने अपने संदेश में बताया बच्चों से प्रेम के कारण 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला रखी,जैसे प्राथमिक शिक्षा विस्तार,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा।इस दिवस पर हम सभी प्रशिक्षु संकल्प लेते हैं की वर्तमान शिक्षा पद्धति छात्र केंद्रित ही करेंगे जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिल सकेगा,डॉ विश्वमोहन कुमार प्राचार्य ने कहा शिक्षण के महत्वपूर्ण भाग में बच्चों को रखना अनिवार्यता पर बल दिया शिक्षण तभी संपूर्ण विकास कर सकता है जब बच्चे की सहभागिता पूर्ण हो। इस मौके पर सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार यादव, डॉ अरुण कुमार, हरेंद्र प्रसाद यादव ,सर्वेंद्र प्रसाद, सुरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार , मुकेश कुमार ,नीतू कुमारी, प्रशिक्षु प्रीति कुमारी ,सिमरन कुमारी , उजमा परवीन , सौरभ सुमन, रविकांत कुमार ,बिट्टू कुमार मौजूद थे.एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे. देव नगर बीपीएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार,एपीएस स्कूल में निदेशक पवन कुमार एवं प्रधानाध्यापक पूर्णिमा कुमारी,पटेल नगर न्यू आदर्श विद्या मंदिर निर्देशक महेश प्रसाद एवं प्रधानाध्यापक राकेश कुमार,ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कैरियर पब्लिक स्कूल में निर्देशक मृत्युंजय कुमार,मध्य विद्यालय मई मे प्रधानाध्यापक कुमार पंकज,आरसीएस मेमोरियल स्कूल में निर्देशक अश्वनी कुमार एवं प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, मदर टेरेसा स्कूल के निर्देशक संजय कुमार वर्मा, गौतम बुद्ध आईटीआई कॉलेज के सचिव दिग्विजय कुमार,विद्या विहार की संचालिका अरुणिमा कुमारी, डीपीएस पब्लिक स्कूल के निर्देशक विजय भास्कर,संत जोसेफ स्कूल के निर्देशक शंभू शरण सिंह,डीएभी प्रोगेसिव स्कूल के निर्देशक भूषण कुमार आर्य, सनशाइन हाई स्कूल के निर्देशक डॉ उपेंद्र सिंह, मूनलाइट प्रोगेसिव स्कूल के निदेशक सुनील कुमार, गोल्डन वैली किड्स कैसल स्कूल मे निदेशक संतोष कुमार,गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक संजय कुमार प्रभाकर, किटजी मे प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पांडे,सान्वी इंटरनेशनल स्कूल के निर्देश राहुल कुमार,राज कंप्यूटर सेंटर में संचालिका मधुमिता कुमारी,आनंद विद्यापीठ मे मंटू कुमार,कृष्ण सुदर्शन पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक रविशंकर कुमार,नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय चिकसौरा रामकुमार ओझा,आरसीएस मेमोरियल विनय कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया,इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जो पढ़ाई में अव्वल रहते हैं . इससे उनके अंदर का स्किल विकसित होता है और वे शिक्षा के प्रति जागरुक होते अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ कठिन मेहनत करने की ललक और सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है