छठ घाटों पर सफाई के साथ हो रही पेंटिंग
हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र में छठ महापर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का यह पर्व शुरू हो गया है.
बिहारशरीफ. हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र में छठ महापर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का यह पर्व शुरू हो गया है. नगर पंचायत की ओर से सभी 15 छठ घाटों पर साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी सौरव सुमन ने बताया कि जिन घाटों की सफाई पूरी हो चुकी है, वहां पेंटिंग का काम अंतिम चरण में है. नगर पंचायत क्षेत्र के सबनाहुआ, बस्ती, डीहड़ीगढ़, चेरन, गर्भूचक, श्रीचंदपुर और जोरारपुर समेत विभिन्न घाटों पर लाइट, चेंजिंग रूम, बैरिकेटिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जहां पानी की कमी है, वहां मोटर पंप सेट से पानी भरा जा रहा है, जबकि गंदे पानी वाले घाटों में नया पानी डाला जा रहा है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने बताया कि छठ व्रती माताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर घाट पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. उपमुख पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने कहा कि सबनाहुआ घाट पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु जुटते हैं, इसलिए वहां चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल, कंट्रोल रूम और सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, हरनौत व्यापार मंडल अध्यक्ष सह बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बस्ती छठ घाट पर सफाई और पेंटिंग का काम पूरा हो गया है. परना के दिन व्रतियों को शरबत, चाय और फल वितरण किया जाएगा. छठ पर्व को लेकर पूरे हरनौत में उत्साह का माहौल है और गली-मोहल्लों में छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
