मॉडल सदर अस्पताल बंद पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मार्च 2021 में एक हजार एलपीएम का अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था.

By AMLESH PRASAD | August 8, 2025 10:14 PM

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मार्च 2021 में एक हजार एलपीएम का अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था. तब खास बात यह भी रही कि 25 जुलाई 2021 को ट्रायल के बाद इस प्लांंट को शुरू भी कर दिया गया था. लेकिन 2024 में मेंटेनेंस की अवधि जब समाप्त हो गयी तो यह प्लांट भी पूरी तरह से बंद हो गया है़ हालांकि विभागीय स्तर पर इस बंद पड़े प्लांट को शुरू करने के लिए खूब कसरत की गयी़ नया टेंडर भी निकाला गया़ टेंडर प्रकिया को पूरी करने के बाद नये एजेंसी ने इसके संचालन का जिम्मा लिया़, लेकिन अबतक यह प्लांट बंद पड़ा है़ सात मार्च 2025 को हुआ था नया टेंडर : विभागीय जानकारी के मुताबिक बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने के लिए सात मार्च 2025 को नया टेंडर जारी किया गया था जिसमें बीएमएसआइसीएल कंपनी को प्लांट संचालन के लिए जिम्मेवारी दी गयी है. इस टेंडर के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुत जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा, जिससे अस्पताल को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी. बावजूद अबतक प्लांट शुरू नहीं हो सका है़ बंद होने के पीछे सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण बताया गया है़ हालांकि इसके संचालन के लिए कई वार विभागीय प्रयास किया गया है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई तक नहीं की गयी है. सदर अस्पताल में बाहर से मंगाया जा रहा सिलिंडर : प्लांट के बंद हो जाने की वजह से मॉडल सदर अस्पताल प्रबंधन को प्रतिदिन जरूरत के अनुसार से 8 से 12 सिलिंडर बाहर से मंगाना पड़ रहा है़ इस हिसाब से देखें तो प्रति माह 240 से 360 ऑक्सीजन सिलिंडर बाहर से ही मंगाया जा रहा है. अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मोहम्मद इमरान ने बताया कि सभी वार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए पाइपें लगायी गयी है ताकि मरीजों को सहज एवं सुलभ तरीके से सिलिंडर की आपूर्ति की जा सके. फिलहाल प्लांट बंद रहने की स्थिति में बाहर से मंगाये गये सिलिंडर से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है़ प्लांट के जल्द शुरू होने की है उम्मीद राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है. विभागीय टेंडर किया गया है. संचालन के लिए प्लांट का निरीक्षण नये टेंडर लेने वाले एजेंसी कर्मी द्वारा किया गया है. इसलिए इस प्लांट के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. श्याम कुमार निर्मल, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है