सिलाव के वार्ड संख्या 9 में डायरिया का प्रकोप
नगर पंचायत के कड़ाहडीह में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित है़ सभी का इलाज सिलाव सामुदयिक समुदाय केन्द्र में चल रहा है़ डायरिया धीरे धीरे पूरे गांव में फैलता जा रहा है़
सिलाव.नगर पंचायत के कड़ाहडीह में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित है़ सभी का इलाज सिलाव सामुदयिक समुदाय केन्द्र में चल रहा है़ डायरिया धीरे धीरे पूरे गांव में फैलता जा रहा है़ अभी तक मेडिकल टीम वहां नही पहुंच पाई है़ नगर पंचायत के द्वारा न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया है और न ही साफ सफाई की व्यवस्था की गई है़ वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय को दी गई है़ सिलाव स्वास्थ्य केन्द्र को भी सुचना दे दी गई है़ अगर जल्द इसे रोका नहीं गया तो पूरे गांव में डायरिया फैल सकता है़ कड़ाहडीह के संतोष राम 40, बीना देवी 54 , अमित कुमार 65, योगेन्द्र राम 60, कुंदन कुमार 6, विभा 25, सन्नी 10 उर्मीला देवी 30 पवन कुमार 8 , मनीष कुमार 4, सुशीला देवी 60, मनती देवी 55, विशनु महतो 65 इंदरा देवी 60 बर्षीय का इलाज सिलाव समुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है, जबकि कई लोग निजी क्लिनिक में भी भर्ती होने की सूचना मिली है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
