अनियंत्रित बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर खेदन विगहा गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दिया. जिसमे महिला की घटना स्थल पर मौत ही हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:32 PM

इस्लामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर खेदन विगहा गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दिया. जिसमे महिला की घटना स्थल पर मौत ही हो गई. मृतक महिला जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र मुरगांव गांव निवासी सुलेखन प्रसाद की पत्नी संजू देवी बतलायी जाती है. घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बतलाया कि मृतक महिला संजू देवी अपने पुत्र गौतम कुमार के साथ इसलामपुर बाजार से दुर्गा पूजा का मेला एवं पूजा पाठ करने के लिए आई थी. मृतक महिला मेला देखकर एवं पूजा करने के बाद अपने घर वापस अपने पुत्र के साथ अपने गांव पैदल लौट रही थी, कि खेदन विगहा गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक सवार ने महिला को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया. जिसमे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने इसलामपुर – जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग को मुआवजे की मांग को लेकर खेदन विगहा गांव के समीप ही सड़क जाम कर दिया. घटना की खबर सुनते ही इसलामपुर थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे मृतक महिला के परिजनों को समझा बूझाकर पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपया देने के बाद और आपदा के तहत मिलने वाली राशि दिलवाले का आश्वासन के बाद सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम हटते ही पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है