थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन

जिले के सभी थाना में रविवार के दिन चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी संबंधित थाना में कार्यरत चौकीदारों की हाजिरी ली गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 26, 2025 9:14 PM

शेखपुरा. जिले के सभी थाना में रविवार के दिन चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी संबंधित थाना में कार्यरत चौकीदारों की हाजिरी ली गई.उन्हें अपने क्षेत्र में होने वाले अपराध पर सतत निगरानी रखते हुए उसकी त्वरित सूचना थाना पुलिस को देने की हिदायत दी गई. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चौकीदारों को एलर्ट मोड में रहने की अपील की गई. बताया गया कि क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार पुलिस के आंख और कान हैं. उधर पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर सतत निगरानी और छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस दौरान मिशन थाना पुलिस और बाउघाट थाना पुलिस ने दो -दो वारंटी को गिरफ्तार किया. हथियावां थाना पुलिस ने भी दो वारंटी को गिरफ्तार किया. मंदना गांव के दोनों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा पुलिस जिले के विभिन्न हिस्सों में शराब, हथियार, नगदी आदि के आवाजाही पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है