लक्ष्य के अनुरूप खाता खोलें डाककर्मी : डाक अधीक्षक
नवादा के प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने अपने कर्मियों से कहा कि लक्ष्य के अनुरूप खोता खोलने में तत्परता दिखाएं.
शेखुपरा. नवादा के प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने अपने कर्मियों से कहा कि लक्ष्य के अनुरूप खोता खोलने में तत्परता दिखाएं. जिससे प्रमण्डल बेहतर पायदान को पाप्त कर सके. डाक अधीक्षक गुरूवार को शेखपुरा मुख्य डाकघर सभागार में जिले भर के डाक कर्मियों की खाता खोलो अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें कहा कि ग्रामीण डाक कर्मी विभाग के रीढ़ माने जाने जाते हैं. इनका लगाव गांव के हर घर के परिवार से जुड़ा है. ऐसे में सभी लोगों को डाकघर से जोड़ने का मुख्य जरिया भी माना जाता है. हर परिवार के सभी सदस्यों को खाता डाकघर में खोलने की इस मुहिम में विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करना है. जिसमें बचत खाता, समयावधि खाता, सुकन्या समृ़िद्ध खाता योजना, आईपीपीबी खता, ग्रामीण डाक जीन बीमा योजना, भारतीय डाक जीवन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित सभी प्रकार की सुविधाएं हर नागरिकों को उपनब्ध कराने में तत्परता दिखाना होगा. बैठक में सहायक डाक अधीक्षक भुषण प्रसाद सिन्हा, जीडीएस के पूर्व सर्किल सचिव रामनन्दन सिंह, ओवरसियर प्रमोद कुमार, स्वेत राज, शाखा डाकपलों में गोपाल कुमार, पथरैटा के बीपीएम अजय कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, राखी कुमारी, केामल मीना सहित सभी डाककर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
