इ-रिक्शा लूटकांड में एक और आरोपित गिरफ्तार

कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के महुआतर पुल के पास 2 सितंबर को हुई ई-रिक्शा और मोबाइल लूटकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:10 PM

बिहारशरीफ. कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के महुआतर पुल के पास 2 सितंबर को हुई ई-रिक्शा और मोबाइल लूटकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है. पीड़ित काको बिगहा निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस पहले ही इस कांड में लूटे गए ई-रिक्शा व मोबाइल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शेष फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने सागरपर गांव निवासी स्व. श्रवण कुमार का पुत्र धनश्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है