पति के साथ अफेयर को लेकर दो महिलाओं के बीच भिड़ंत, मारपीट में एक जख्मी
टाउन थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप दो महिलाओं के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी.
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप दो महिलाओं के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी. इस दौरान पहले तो दोनों महिलाओं के बीच जमकर कहा सुनी होती रही और फिर देखते ही देखते यह घटना मारपीट में बदल गयी. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी. दरअसल अपनी पति के साथ दूसरी महिला के अफेयर की शंका को लेकर यह घटना घटी. इस घटना में कुसुंभा थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी सरिता देवी ने इस गांव के रहने वाले मिनता देवी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में मिनता देवी जख्मी हो गयी और फिर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में मिनता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सरिता देवी को आरोपित बनाया. मिनता देवी ने बताया कि वह मछली का बीज लाने के लिए गांव से निकलकर अरियरी जा रही थी. इस क्रम में जब वह दल्लू चौक समीप पहुंची तो वह बीज विक्रेता से फोन पर बात कर रही थी. तभी आरोपित सरिता देवी भी पटेल चौक के समीप ही थी और उसे फोन पर बात करते देखा. उसने आरोप लगाया कि वह उसके पति से फोन पर बात कर रही है और देखते ही देखते उसके साथ मारपीट करने लगी. इस दौरान आरोपित ने मिनता देवी का कान अपने दांतों से काट लिया. जिसके कारण वह लहुलूहान हो गयी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी आरोप लगा रही थी के वह उसके पति से बात करती है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. परंतु इसी को लेकर उसने मंगलवार को जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
