नामांकन के आखिरी दिन हिलसा से 9 ने भरा पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण का चल रहे नामंकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया.
हिलसा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण का चल रहे नामंकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया. नामंकन के आखरी दिन नामंकन कराने बालो प्रतियाशियो का तांता लगा रहा. निर्धारित समय के अनुसार प्रपत्र जमा कराए गए जो देर शाम तक नामंकन की प्रक्रिया चली. हिलसा विधानसभा क्षेत्र से 9 तथा इस्लामपुर विधानसभा 8 प्रत्याशीयो ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया।हिलसा से जन सुराज पार्टी से उमेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से प्रेम कुमार,द पलूरल्स पार्टी से अमर सिंह, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी से कुमार नीरज एव निर्दलीय से रविन्द्र प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह, सुदामा पासवान, राकेश कुमार, एव कौशल कुमार कौशलेंद्र सिंह ने नामंकन का पर्चा भरा जबकि इस्लामपुर से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी राकेश कुमार रौशन, बहुजन समाज पार्टी से विपिन मिस्त्री, राष्ट्रीय समाजवादी अधिकार पार्टी से दिनकर कुमार, पीपल्स ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी से सुगौली प्रसाद, लोहिया जनता दल से वीकस कुमार गौरव एव निर्दलीय से मितु कुमारी,मनोज जमादार, रणजीत कुमार ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया. नामंकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुवह से शाम तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. नामंकन कराकर बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि हिलसा से कुल 14 एव इस्लामपुर से 13 नामंकन का प्रपत्र आए है. प्रपत्रों की संवीक्षा एव नाम वापसी के बाद क्लियर हो पायेगा की चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
