पशु चिकित्सालय की सेवाओं से संतुष्ट दिखे अधिकारी

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय, बिहारशरीफ का निरीक्षण किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 8, 2025 9:02 PM

बिहारशरीफ. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय, बिहारशरीफ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली चिकित्सा सेवाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति और सुविधाओं की समीक्षा की. निरीक्षण में पाया गया कि अस्पताल में निर्धारित समय सारणी के अनुसार सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) खुला रहता है, जबकि इसके बाद अगली सुबह 8:30 बजे तक आपातकालीन सेवा जारी रहती है. चिकित्सालय में एक पशु शल्य चिकित्सक और दो पशु चिकित्सक कार्यरत हैं, जो रोस्टर के मुताबिक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. समूह ‘घ’ कर्मचारियों की कमी को देखते हुए हाल ही में एक संविदा कर्मचारी की नियुक्ति की गई है. साथ ही रात्रि प्रहरी और अनुसेवक के कामों के लिए दो अतिरिक्त संविदा कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. डॉ. कुमार ने बताया कि यहां कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध है. खास बात यह है कि सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की व्यवस्था की गई है, जिससे 90% संभावना रहती है कि बछड़ी जन्म लेगी. यह सुविधा दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने और पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि करने में मददगार है. इसके अलावा, अस्पताल में पोस्ट बाइट एंटी-रेबीज़ टीका भी उपलब्ध है, ताकि जानवरों के काटने की स्थिति में तुरंत उपचार मिल सके. निरीक्षण के दौरान कई पशुपालक अपने पशुओं के साथ उपस्थित थे. उन्हें चिकित्सकों से उचित सलाह और उपचार मिल रहा था. उपस्थिति पंजी की जांच में सभी कर्मचारी समय पर मौजूद पाए गए. निरीक्षण के अंत में डॉ. रमेश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय का कड़ाई से पालन करें और हर हाल में पशुपालकों की सुविधा को प्राथमिकता दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है