उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

बिहार विधानसभा को लेकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र का कार्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 7, 2025 9:31 PM

शेखपुरा. बिहार विधानसभा को लेकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र का कार्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत निर्वाचकों का गणना प्रपत्र वितरण,संग्रहण एवं बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र-169 तथा 170 बरबीघा के 10-10 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. प्रशस्ति पत्र पाने वाले पदाधिकारियों में से 169 शेखपुरा के रामविलास प्रसाद, सिंधु कुमारी,किरण कुमारी, सुनीता सिंह, कृष्णनंदन पासवान, स्वामी नंदन शर्मा, लता रानी, आशुतोष कुमार, संजीत कुमार भारती तथा 170 बरबीघा के गोपाल कुमार, दिनेश रजक, अमरजीत प्रसाद मराठा, अनिरुद्ध कुमार, मुकेश कुमार, किरण पासवान, पूजा कुमारी, राजनीति प्रसाद,शशि कुमार शेखर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है